Friday, July 26, 2024

लज्जा (कुण्डलिया छंद)

लज्जा मंगलसूत्र सी, सदा धार के राख।
लाज गई तो नहिँ बचे, यश, विवेक अरु साख।
यश, विवेक अरु साख, उचित, अनुचित नहिँ जाने।
मद में हो नर चूर, जरा संकोच न माने।
कहे 'बासु' कविराय, करो जितनी भी सज्जा।
सब कुछ है बेकार, नहीं जब मन में लज्जा।।

बासुदेव अग्रवाल 'नमन' ©
तिनसुकिया
21-10-2016

No comments:

Post a Comment