Showing posts with label साहित्य भाषा मुक्तक. Show all posts
Showing posts with label साहित्य भाषा मुक्तक. Show all posts

Thursday, August 12, 2021

मुक्तक (कलम, कविता -3)

मिट्टी का परिचय मिट्टी है, जो मिट्टी में मिल जानी है,
अपनी महिमा अपने मुख से, कवि को कभी नहीं गानी है,
कवि का परिचय उसकी कविता, जो सच्ची पहचान उसे दे, 
ढूँढें कवि उसकी कविता में, बाकी सब कुछ बेमानी है।

(32 मात्रिक छंद)
*********

दिल के मेरे भावों का इज़हार है हिन्दी ग़ज़ल,
शायरी से बेतहाशा प्यार है हिन्दी ग़ज़ल
छंद में हो भाव भी हो साथ में हो गायकी,
आज इन बातों का ही विस्तार है हिन्दी ग़ज़ल।

(2122*3 212)
*********

लिख सकूँगा या नहीं ये था वहम,
पर कलम ज्यों ली मिटा सारा भरम,
भाव मन में ज्यों ही उमड़े यूँ लगा,
बात मुझ से कर रही है ये कलम।

(2122  2122  212)
**********

बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
19-08-2016

Thursday, July 22, 2021

मुक्तक (कलम, कविता -2)

कवियों के मन-भाव कलम से, बाहर में जब आते हैं,
तब पहचान जगत में सच्ची, कविगण सारे पाते हैं,
चमड़ी के चहरों का क्या है, पल पल में बदलें ये तो,
पर कलमों के चहरे मन में, हरदम थिर रह जाते हैं।

(ताटंक छंद)
*********

कलम शक्ति को कम ना आँकें, बड़ों बड़ों को नृत्य करा दे,
मानव मन के उद्गारों को, हर मानस तक ये पहुँचा दे,
मचा जगत में उथल पुथल दे, बड़े बड़े कर ये परिवर्तन,
सत्ताऐँ तक इससे पलटें, राजतन्त्र को भी थर्रा दे।

लल्लो चप्पो करने वाले आज कुकुरमुत्तों से छाए,
राजनीति को क्यों कोसें ये भर साहित्य जगत में आए,
बेपेंदी के इन लोटों से रहें दूर कलमों के साधक, 
थोथी वाहों की क्या कीमत जो बस मुँह लख तिलक लगाए।

(32 मात्रिक छंद)
*********

बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
19-08-2016

Thursday, March 12, 2020

मुक्तक (कलम, कविता-1)

शक्ति कलम की मत कम आँको, तख्त पलट ये देती है,
क्रांति-ज्वाल इसकी समाज को, अपने में भर लेती है,
मात्र खिलौना कलम न समझें, स्याही को छिटकाने का,
लिखी इबारत इसकी मन में, नाव भाव की खेती है।

(ताटंक छंद)
*********

कलम सुनाओ लिख कर ऐसा, और और सब लोग कहें,
बार बार पढ़ कर के जिसको, भाव गंग में सभी बहें,
बड़ी कीमती स्याही इसकी, बरतें इसे सलीका रख,
इसके आगे नतमस्तक हो, सब करते ही वाह रहें।

(लावणी छंद)
*********

बासुदेव अग्रवाल नमन
तिनसुकिया
18-10-17

Thursday, November 14, 2019

मुक्तक (भाव-प्रेरणा)

नन्दन कानन में स्मृतियों के, खोया खोया मैं रहता हूँ,
अवचेतन के राग सुनाने, भावों में हर पल बहता हूँ,
रहता सदा प्रतीक्षा रत मैं, कैसे नई प्रेरणा जागे,
प्रेरित उससे हो भावों को, काव्य रूप में तब कहता हूँ।

बहे काव्य धारा मन में नित, गोते जिसमें खूब लगाऊँ,
दिव्य प्रेरणा का अभिनन्दन, भावों में बह करता जाऊँ,
केवट सा बन कर खेऊँ मैं,  भावों की बहती जल धारा,
भाव गीत बन के तब उभरे, केवट का मैं गान सुनाऊँ।

(32 मात्रिक छंद)

बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया।
14-04-18

Friday, August 16, 2019

मुक्तक (साहित्य, भाषा)

भरा साहित्य सृजकों से हमारा ये सुखद परिवार,
बड़े गुरुजन का आशीर्वाद अरु गुणग्राहियों का प्यार,
यहाँ सम्यक समीक्षाओं से रचनाएँ परिष्कृत हों,
कहाँ संभव कि ऐसे में किसी की कुंद पड़ जा धार।

1222*4
*********

यहाँ काव्य की रोज बरसात होगी।
कहीं भी न ऐसी करामात होगी।
नहाओ सभी दोस्तो खुल के इसमें।
बड़ी इससे क्या और सौगात होगी।।

122×4
*********
हिन्दी

संस्कृत भाषा की ये पुत्री, सर्व रत्न की खान है,
आज अभागी सन्तानों से, वही रही खो शान है,
थाल पराये में मुँह मारो, पर ये हरदम याद हो,
हिन्दी ही भारत को जग में, सच्ची दे पहचान है।

(16+13 मात्रा)
*********

बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
18-10-16