बह्र :- 122*4
बुझी आग फिर से जलाने लगे हैं,
वे फितरत पुरानी दिखाने लगे हैं।
गुलों से नवाजा सदा जिनको हम ने,
वे पत्थर से बदला चुकाने लगे हैं।
जबाब_उन की हिम्मत लगी जब से देने,
वे चूहों से हमको डराने लगे हैं।
दुनाली का बदला मिला तोप से जब,
तभी होश उनके ठिकाने लगे हैं।
मजा आ रहा देख कर उनको यारो,
जो खा मुँँह की अब तिलमिलाने लगे हैं।
मिली चोट ऐसी भुलाये न भूले,
हकी़क़त वे इसकी छिपाने लगे हैं।
'नमन' बाज़ आयें वे हरक़त से ओछी,
जो भारत पे आँखें गड़ाने लगे हैं।
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
30-06-20
बुझी आग फिर से जलाने लगे हैं,
वे फितरत पुरानी दिखाने लगे हैं।
गुलों से नवाजा सदा जिनको हम ने,
वे पत्थर से बदला चुकाने लगे हैं।
जबाब_उन की हिम्मत लगी जब से देने,
वे चूहों से हमको डराने लगे हैं।
दुनाली का बदला मिला तोप से जब,
तभी होश उनके ठिकाने लगे हैं।
मजा आ रहा देख कर उनको यारो,
जो खा मुँँह की अब तिलमिलाने लगे हैं।
मिली चोट ऐसी भुलाये न भूले,
हकी़क़त वे इसकी छिपाने लगे हैं।
'नमन' बाज़ आयें वे हरक़त से ओछी,
जो भारत पे आँखें गड़ाने लगे हैं।
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
30-06-20
No comments:
Post a Comment