उचित सम्मान देने से यथा सम्मान मिलता है,
निरादर जो करे सबका उसे अपमान मिलता है,
न पद को देख दो इज्जत नहीं दो देख धन दौलत,
वृथा की वाहवाही से तो' बस अभिमान मिलता है।
(1222*4)
***********
खुदा के न्याय से बढ़कर नहीं कोई अदालत है,
नहीं हक़ की जिरह से बढ़ जहाँ में कुछ वकालत है,
लड़ो मजलूम की खातिर सहो हँस जुल्म की आँधी,
जहाँ में इससे बढ़ कर के नहीं कोई सदाकत है।
(1222×4)
**********
खुशी के गा तराने मैं हमेशा।
तुम्हें आया हँसाने मैं हमेशा।
करूँ हल्का तुम्हारा ग़म, मेरा भी।
दिखा सपने सुहाने मैं हमेशा।।
(1222 1222 122)
**********
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
8-10-19
No comments:
Post a Comment