(लावणी छन्द)
दिन के उज्ज्वल अम्बर से ये, प्रगटी है संध्यारानी।
छिपते दिन की सब प्राणी को, कहने आयी ये वाणी।।
तेज भानु की तप्त करों को, छिपा लिया निज आँचल में।
रक्तवर्ण आभा बिखरा दी, सारे लोचन चंचल में।।
सांध्य निमंत्रण दी जीवों को, ठौर ठाँव में जाने का।
कार्यशील लोगों को ये दी, न्योता वापस आने का।।
कृषक वर्ग भी त्यज के अपने, प्यारे प्यारे खेतों को।
आवासों को हुए अग्रसर, ले कुदाल, हल, बैलों को।।
पक्षी गण भी वनस्थली से, नीड़ों में उड़ सभी पड़े।
पशुगण चारागाह छोड़ के, स्वस्थानों में हुए खड़े।।
रंभाती गाएँ खुर-रज से, गगन धरा में धूल भरे।
सुंदर थाल सजा गृहरमणी, सांध्य दीप प्रज्वलित करे।।
संध्या ने अपने कलरव से, दिग्दिगंत मुखरित कर दी।
जो मध्याह्न मौन था उसमें, कोलाहल को ये भर दी।।
कैसी प्यारी शोभा है यह, अस्ताचल रवि गमन करे।
चंन्द्र चाँदनी अब छिटकाने, जग को सज-धज 'नमन' करे।।
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
17-05-2016
No comments:
Post a Comment