जहाँ भर को ही जबसे आज़माने हम लगे हैं,
हमारी शख्शियत को खुद मिटाने हम लगे हैं,
लगें पर्दानशीं का हम उठाने जबसे पर्दा,
हमारा खुद का ही चेह्रा दिखाने हम लगे हैं।
(1222*3 122)
**********
छिपी हुई बहु मूल्य संपदा, इस शरीर के पर्दों में।
इस क्षमता के बल पर ही तुम, जान फूँक दो गर्दों में।
वो ताकत पहचान अगर लो, रोग मिटा दो दुनिया के।
ढूंढे भी फिर नहीं मिलेंगे, लोग रहें जो दर्दों में।
(लावणी छंद)
**********
जन्म नहीं है सब कुछ जग में, मान प्रतिष्ठा कर्म दिलाता,
जग में होता जन्म श्रेष्ठ तो, सूत-पुत्र क्यों कर्ण कहाता,
ऊँचे कुल का गर्व व्यर्थ है, किया नहीं कुछ यदि जीवन में,
बैन नहीं दिखलाते हैं गुण, गुण तो हरदम कर्म दिखाता।
(32 मात्रिक छंद)
**********
(अखबार)
ज्योंही सुबह होती हमें मिलती खबर अखबार से,
काले जो धंधे उनकी सब हिलती खबर अखबार से,
क्या हो रहा है देश में सब जानकारी दे ये झट,
नेताओं की तो पोल की खिलती खबर अखबार से।
(2212×4)
*********
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
15-10-18
हमारी शख्शियत को खुद मिटाने हम लगे हैं,
लगें पर्दानशीं का हम उठाने जबसे पर्दा,
हमारा खुद का ही चेह्रा दिखाने हम लगे हैं।
(1222*3 122)
**********
छिपी हुई बहु मूल्य संपदा, इस शरीर के पर्दों में।
इस क्षमता के बल पर ही तुम, जान फूँक दो गर्दों में।
वो ताकत पहचान अगर लो, रोग मिटा दो दुनिया के।
ढूंढे भी फिर नहीं मिलेंगे, लोग रहें जो दर्दों में।
(लावणी छंद)
**********
जन्म नहीं है सब कुछ जग में, मान प्रतिष्ठा कर्म दिलाता,
जग में होता जन्म श्रेष्ठ तो, सूत-पुत्र क्यों कर्ण कहाता,
ऊँचे कुल का गर्व व्यर्थ है, किया नहीं कुछ यदि जीवन में,
बैन नहीं दिखलाते हैं गुण, गुण तो हरदम कर्म दिखाता।
(32 मात्रिक छंद)
**********
(अखबार)
ज्योंही सुबह होती हमें मिलती खबर अखबार से,
काले जो धंधे उनकी सब हिलती खबर अखबार से,
क्या हो रहा है देश में सब जानकारी दे ये झट,
नेताओं की तो पोल की खिलती खबर अखबार से।
(2212×4)
*********
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
तिनसुकिया
15-10-18
No comments:
Post a Comment